महत्वपूर्ण तिथियाँ/Important Dates
|
पात्रता/Eligibility
|
अपवर्ड मूवमेंट 2022 ऑनलाइन फॉर्म प्रारंभ – 12 दिसंबर 2022
अपवर्ड मूवमेंट 2022 लास्ट डेट – 13 दिसंबर 2022
पीटीईटी द्वितीय वर्ष कॉलेज आवंटन परिणाम 2022 : 15 दिसंबर 2022
|
ऐसे अभ्यर्थी जिन्हे पहले से ही उनकी प्रथम चॉइस का महाविद्यालय आवंटित हुआ है |
अभ्यर्थी जिन्हे प्रथम काउन्सलिंग में महाविद्यालय आवंटित ही नहीं हुआ |
ऐसे अभ्यर्थी जिन्हे प्रथम काउन्सलिंग में आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग ही नहीं की
|
Join Our Telegram Channel : Click Here
Vacancy Details Total Post ( रिक्ति विवरण कुल पद ) : N/A
|
PTET Upward Movement के लिए कौन आवेदन कर सकता है/Who can apply for PTET Upward Movement
|
राजस्थान पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट 2022 के लिए वही बिहार स आवेदन कर सकते हैं जिनको मनपसंद कॉलेज अलॉट नहीं हुआ है या बहुत दूर कॉलेज अलॉट हुआ है राजस्थान पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट 2022 के लिए सबसे पहले आपको काउंसलिंग में भाग लेना होगा इसके बाद में आपको कॉलेज आवंटित की जाएगी इसके पश्चात आपको कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी रिपोर्टिंग करने के बाद में अगर आपकी कॉलेज दूर आई है या आपको कॉलेज पसंद नहीं आई है तो आप अपलोड मूवमेंट के तहत नहीं कॉलेज के लिए आवेदन कर सकते हैं। |
आवेदन कैसे करें/Ho To Apply
|
राजस्थान पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें राजस्थान पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस यहां पर दी गई है इस प्रोसेस को फॉलो करके आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
सबसे पहले पीटीईटी की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
इसके बाद में अपना पाठ्यक्रम चुने PTET 4 Year / PTET 2 Year
अब PTET 4 Year BA BEd / PTET 4 Year BSc BEd / PTET 2 Year सभी के अपवर्ड मूवमेंट की प्रक्रिया समान है ।
यहाँ पर आपको Apply for Upward Movement लिंक पर क्लिक करना है ।
अब यहाँ पर आपको रोल नंबर, कॉउन्सलिंग नंबर, माता का नाम व जन्म तिथि दर्ज करना है ।
अब नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक कर दे ।
अब आपके सामने अपवर्ड मूवमेंट फॉर्म खुल जाएगा ।
इसमे मांगी गई जानकारी भरकर फाइनल सबमिट कर दे ।
इसका एक प्रिन्ट आउट निकाल ले ताकि भविष्य मे काम आ सके ।
इस तरह से आप पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट के अप्लाइ कर सकते है । |