महत्वपूर्ण तिथियाँ/Important Dates
|
योजना का नाम /Scheme Name
|
ऑनलाइन फार्म प्रारंभ – शुरू
ऑनलाइन फॉर्म समाप्त – 18 दिसंबर 2022 (Extended)
|
इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना |
योग्यता/Qualification
|
प्रशिक्षण अवधि/Training period
|
10 वीं पास |
प्रशिक्षण 132 घंटे ( 3 माह ) की अवधि |
पाठ्यक्रम का नाम/Name of course
|
आयु/Age
|
RSCIT (राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट कोर्स इन इनफोरमेशन टेकनोलोजी) |
16–40 वर्ष आयु वर्ग की महिला |
महिला के लिए कोर्स/Course For Female
|
आरएससीआईटी फ्री कंप्यूटर कोर्स 2022 के लिए आवेदन शुरू: राजस्थान सरकार के द्वारा महिलाओं और बालिकाओं को इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के तहत राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स करवाया जाता है यह कोर्स बिल्कुल निशुल्क करवाया जाएगा जिसके लिए अभ्यर्थी बिल्कुल निशुल्क आवेदन कर सकता है इस कोर्स में राजस्थान की महिलाओं को कंप्यूटर के सामान्य जान की जानकारी कार्यशैली से अवगत कराया जाएगा इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को बेसिक कंप्यूटर का प्रशिक्षण कोर्स करवाया जाएगा इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत महिलाओं बालिकाओं को निशुल्क आरएससीआईटी कोर्स कराया जाएगा जिसमें आरएससीआईटी कोर्स राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से दिया जाएगा यह कोर्स सभी राजस्थान की भर्तियों के लिए जरूरी कर दिया गया है। |
परीक्षा पैटर्न पाठ्यक्रम/Exam Pattern Syllabus
|
राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स 2021 राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट कोर्स इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण टाइम 132 घंटे यानी 3 माह का रहता है आरएससीआईटी आरकेसीएल कोर्स सो नंबर का आयोजित होता है इसमें 40% नंबर लाने आवश्यक है जिसके अंदर का 2 भाग आयोजित होते हैं पहला भाग प्रायोगिक परीक्षा का और तृतीय भाग लिखित परीक्षा का आयोजित होगा प्रायोगिक परीक्षा 30 नवंबर की होगी इसमें 12 नंबर लाना अनिवार्य हैं वही लिखित परीक्षा 70 नंबर की होगी जिसमें 28 नंबर लाना अनिवार्य है लिखित परीक्षा में कुल 35 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 70 नंबर के होंगे प्रत्येक पसंद दो नंबर का होगा परीक्षा के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा। |
आवश्यक दस्तावेज़/Required Document
|
आरएससीआईटी कोर्स फॉर्म भर इस फॉर्म के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट:- 10वीं की दसवीं क्लास की मार्कशीट होनी चाहिए
अगर आपके पास डिग्री है । डिग्री की मार्कशीट भी होनी चाहिए
विद्यवा प्रकरण में पति का मृत्यु प्रणाम पत्र हो चाहिए ( अगर हो तो)
तलाक के प्रकरण में तलाकनाम हो चाहिए ( अगर हो तो)
परिपक्वता की स्थिति में परित्यक्ता प्रणाम पत्र हो चाहिए ( अगर हो तो)
साथीन / आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मानदेय कर्मी के रूप में अपनी पहचान पत्र का दस्तावेज लगाए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्नातक उत्तीर्ण की हो तो उसके अंक तालिका हो चाहिए
अनुसूचित जाति / जनजाति के प्रकरण में जाति प्रणाम पत्र हो चाहिए |
आवेदन कैसे करें/How To Apply
|
राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स 2021 के लिए प्रशिक्षण की इच्छुक महिला और बालिकाएं किसी भी कोष के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं आवेदन पत्र विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर भी मौजूद है आवेदन पत्र में आवश्यक शैक्षणिक योग्यता आयु संबंधित प्रमाण पत्र व अन्य सभी दस्तावेज ऑफिशल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं इससे अलावा ईमित्र साइबर कैफ या किसी भी कंप्यूटर कोर्स सेंटर से भी अप्लाई किया जा सकता है।
|
Join Our Telegram Channel : Click Here
|